आईपीएल 2018 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नज़रें

जैसा की हम सब जानते हैं कि आईपीएल सीजन11 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है , इस साल के आईपीएल में चेन्नई और राजस्थान की वापसी हो रही है |
आज हम पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर सबकी नज़रें बनी रहेंगी आईपीएल 2018 में |

1- विराट कोहली : हाल ही में हुआ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 6 मैचों में 186 की औसत के साथ 558 रन बनाए | उन्हें मन ऑफ़ थे सीरीज भी चुना गया था | विराट आरसीबी के लिए 2008 से खेल रहे हैं | विराट कोहली ने पिछले साल आईपीएल में 10 मैच खेले थे उन मैचों में उन्होंने 31 की औसत के साथ 310 रन बनाए थे | विराट के हाल ही के फॉर्म को देखते हुए लोगों को उनसे बहुत उम्मीद है |

2- रोहित शर्मा : रोहित शर्मा कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे लेकिन हाल ही में हुई निधास ट्रॉफी के आखिरी दोनों मैचों मे उन्होंने अर्धशतक जड़कर अपना फॉर्म हासिल कर लिया | रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाडी है और उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीद है |

 3- वाशिंगटन सुन्दर : ये नाम चौकाने वाला है लेकिन यह बिलकुल सही है ,सुन्दर ने हाल ही में हुई निधास ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 8 विकेट चटकाए वो ही काफी अच्छी इकॉनमी के साथ | पिछले साल भी सुन्दर ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था |

 4- सुरेश रैना : सुरेश रैना की एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, फिर भी वे निधास ट्रॉफी में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए | सुरेश रैना इस साल फिर चेन्नई की टीम में वापसी करेंगे | सुरेश रैना के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और वे यह रिकॉर्ड बरक़रार रखने की कोशिश करेंगे|

5- युजवेंद्र चहल : हाल ही में हुई दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में चहल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है वो भी काफी अच्छी औसत के साथ | चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा है और उनकी टीम को उनसे पूरी उम्मीद है |

Comments